जयपुर में हम बना रहे हैं दो विश्व रिकॉर्ड, आप भी साक्षी बनें


राजस्थान के इतिहास में यह पहला मौका है, जब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स के लिए दो विश्व रिकॉर्ड एक साथ बनाए जा रहे हैं। इन दोनों ही विश्व रिकॉर्ड के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से स्वीकृत मिल चुकी है।

रिकॉर्ड :-

1. विश्व का सबसे बड़ा 'लार्जेस्ट वॉल कैलेंडर' जिसका आकार 120 फीट गुणा 40 फीट है।
बनाने वाली टीम : मनमोहन अग्रवाल व अनुज कुच्छल।

2. विश्व की सबसे बड़ी सुई 'लार्जेस्ट स्विंग नीडल'। सुई का आकार 8.1 फीट।
बनाने वाली टीम : निशांत चौधरी, राजबाला, आलोक शर्मा, प्रवीण जाखड़।

यह दोनों विश्व रिकॉर्ड 26 दिसंबर, 2009 को सुबह 11.15 मिनट पर ट्राईटोन मॉल, झोटवाड़ा पुलिया, जयपुर में सार्वजनिक प्रदर्शन के साथ बनाए जाएंगे।

इन दोनों रिकॉड्र्स के बारे में 21 दिसंबर, 2009 को प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया, याहू डॉट कॉम और चेन्नई ऑनलाइन डॉट कॉम की ओर से जारी खबर पढऩे के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें -



Share on Google Plus

About Publisher

12 comments:

कुश said...

वाह..
उस दिन तो हम भी वही रहेंगे.. थ्री इडियट्स की एडवांस बुकिंग हो रखी है.. थोडी देर पहले पहुच जायेंगे

kishore ghildiyal said...

bahut hi badiya laga jaankar

Sulabh Jaiswal "सुलभ" said...

वाह! रोचक...
निर्माणकर्ताओं को बधाई!

अवधिया चाचा said...

राजस्‍थान को और जयपुर वालों को मुबारकबाद, हमारी तरफ से उन्‍हें कहना कभी अवध भी ले के आऐं इन कलैंण्‍डर और सूई को वहां भी देखने वालों का बनेगा विश्‍व रिकार्ड

रंजू भाटिया said...

वाह बहुत अच्छा लगा जान कर शुक्रिया

वाणी गीत said...

अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं ....!!

नीरज गोस्वामी said...

भाई खोपोली में बैठे हैं वर्ना वहां आकर आपकी हौसला अफजाही करते...फिर भी शुभकामनाएं व्यक्त कर देते हैं...
नीरज

Anonymous said...

अगर कुश भाई ले चलें तो हम भी वहीँ मिल जायेंगे....

Udan Tashtari said...

बनाने वाली टीम : निशांत चौधरी, राजबाला, आलोक शर्मा, प्रवीण जाखड़।


-बहुत बधाई हो जी आपको ...और सभी को!!

दुलाराम सहारण said...

पूरी टीम को बधाई।


यह सक्रियता और कुछ करने का अनोखा उदाहरण है।


पुन: बधाई, मंगलकामनाएं।

संजय भास्‍कर said...

वाह बहुत अच्छा लगा जान कर शुक्रिया

संजय भास्‍कर said...

पूरी टीम को बधाई।