यह दीपावली आपके पूरे परिवार के लिए ढेर सारी खुशियां और समृद्धि लाए। तरक्की के नए रास्ते खोले और सपनों को सच करने की एक नई शुरुआत बने। यह दीपावली हमारे ब्लॉगर परिवार के लिए भी नया दौर लेकर आए। इस दीपावली आप अपने परिवार को पूरा समय दें और बच्चों को ढेर सारा दुलार।
दीपावली मुबारक
12 comments:
http://www.123greetings.com/send/view/10017809100655248387 इंटरनेट के इस युग में बिना ई शुभकामनाओं के बिना आनंद नहीं है।
सुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!
सादर
-समीर लाल 'समीर'
दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!
दीपावली पर्व की आपको घणी-घणी शुभकामनाएँ :)
आपकी भेजी डाक मिल गयी .पढ़कर बहुत बढ़िया लगा आपने अपनी रिपोर्ट में ई कचरे की हकीकत पर से पूरा पर्दा उठाया है |
एक बात और बताऊँ सदर बाजार में विदेशों से एक्सपायर्ड तारीख की खाद्य सामग्री भी इसी तादात में आती है | जितने भी विदेशी जूस और चोकलेट आती है ज्यादातर की तारीख एक्सपायर्ड होती है | और इस धंधे में भी ईमानदारी इतनी होती है कि थोक विक्रेता यह सब सच बताकर ही माल बेचता है |
आपको और आपके परिवार को भी दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें
आपको भी दिपावली की बहुत-बहुत मुबारकबाद
अरे भाई प्रवीण
ये चेतन भगत तो वही लग रहे हैं
जिन्होंने गांधी जी के नाम युवा पीढ़ी का एक खत लिखा है
उन्हें कहिएगा कि गांधी जी का पत्र आने ही वाला है जल्द ही नुक्कड़ पर।
दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.
रामराम.
jakhar ji ko bahut bahut dhanyavaad is behatrin e greetings ke liye
आप कभी न हारे यह कामना ।
dear praveen good blog
sarvesh dainik bhaskar sikar
इस दीपावली पर बस यही शुभकामनाए देना चाहुँगा की आप जीत और हार के चक्रव्युहु से निकल, जिन्दगी में निरन्तर उन्नति के पथ पर अग्रसर रहे।
कबिरदास जी ने कहा है -
देह धरन का दोष है सब काहु को होय,
ज्ञानी भुगते ज्ञान से मुरख भुगते रोय।
प्रभू, अल्लाह, भगवान हमे ज्ञान दे ताकि हम हर तरह के चक्रव्युहु से निकलकर जिन्दगी को वास्तविक रुप मे जी पाये।
Post a Comment