8 जनवरी को अपनी ही मौत का शपथ-पत्र मैने जयपुर विकास प्राधिकरण के एक नोटेरी से सत्यापित करवा डाला। इस मौत को सत्यापित करने वाले नोटेरी अधिवक्ता ने 20 रुपए लिए और चंद सैकंड में इस काम को अंजाम दे दिया।
सोने में मिलावट के बढ़ते मामलों ने स्वर्ण विक्रेताओं पर ग्राहक के भरोसे को शक के दायरे में ला दिया है। सरकारी तंत्र के प्रयास भी इसकी रोकथाम में नाकाम हो रहे हैं। बड़े पैमाने पर हो रही इस जालसाजी का नेटवर्क पूरी दुनिया में फैला है। मिलावट के इस गोरखधंधे पर नजर डालती रिपोर्ट।
0 comments:
Post a Comment